Friday, June 17, 2016

पुजारी को दस्त

मंदिर के पुजारी को दस्त हो गये
दवाई लेते समय पुजारी ने डॉक्टर से पूछा,
"कोई चीज की परहेज.. ?"
.
.
.
.
.
डॉक्टर बोला:
"शंख जोर से मत बजाना". 😝 😜 😛

Thursday, June 9, 2016

पक्का भारतीय होने के लक्षण

पक्का भारतीय होने के लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये की मांग करना।
4.दीवाली पर मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेशजी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सुखी पापड़ी की जिद करना।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।

Dulha and panditji

दूल्हा : पंडितजी, पत्नी को
दांयी तरफ बैठाना है
या बांयी तरफ?..

पंडित: देख लो, जैसा ठीक लगे
बाद मे तो
सर पर ही बैठेगी!
😜😂😆
😝😂

Related Posts with Thumbnails