Wednesday, April 19, 2017

सेल मतलब


बडी दुविधा होती रही थी जब :

1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'।

2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'बैटरी',

3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया:   सेल मतलब  'बिक्री',

4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब 'जेल',

5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब 'मोबाइल',

पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब,  यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?

और   
*सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट' !!* 😆😝

Saturday, March 18, 2017

Shadi me security

शादीयो मे लडकी को जयमाल स्टेज तक लाने वाली लड़कियाँ..
.
.
.
चारो तरफ ऐसे देखती हैं जैसे z सिक्योरिटी की ब्लैक कमान्डो है,...😂😂😂😝😋😎

Friday, June 17, 2016

पुजारी को दस्त

मंदिर के पुजारी को दस्त हो गये
दवाई लेते समय पुजारी ने डॉक्टर से पूछा,
"कोई चीज की परहेज.. ?"
.
.
.
.
.
डॉक्टर बोला:
"शंख जोर से मत बजाना". 😝 😜 😛

Thursday, June 9, 2016

पक्का भारतीय होने के लक्षण

पक्का भारतीय होने के लक्षण:-
1. होटल में खाने के बाद मुट्ठी भर सोंफ खाना।
2. हवाई यात्रा के बाद बैग से टैग नहीं उतारना।
3. सब्जी लेने के बाद मुफ़्त धनिये की मांग करना।
4.दीवाली पर मिले गिफ्ट को रिश्तेदार को सरका देना।
5. छह साल के बच्चे को 3 साल का बता कर आधी टिकट लेना।
6. रिमोट से लेकर मोबाइल तक की पीठ थोक कर चलाना।
7. शादी के कार्ड से गणेशजी उतारकर फ्रिज पर चिपकाना।
8. मोलभाव करते वक्त पिछली दुकान का हवाला देना।
9. गोलगप्पे खाने के बाद मुफ़्त में सुखी पापड़ी की जिद करना।
10. नई कार लेने के बाद छह महीने तक सीट की पन्नी नहीं उतारना।

Related Posts with Thumbnails